
महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा 01 से 08 तक उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं सहायता प्राप्त तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:30 से 12:30 बजे तक होगा। बेसिक शिक्षा के समस्त अधिकारियों को उक्त आदेश के अनुपालन हेतु निर्देशित किया गया है।