
गोरखपुर (सू०वि०)। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल में कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में 26 जुलाई को मनाये जाने वाले 26वें कारगिल विजय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं अमर शहीदों की फोटो पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कारगिल विजय दिवस पर उद्बोधन दिया गया। मण्डलायुक्त महोदय व सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल डा0 अग्निवेश पाण्डेय द्वारा एस एस बी हेडक्वार्टर गोरखपुर डीआईजी मुन्ना सिंह, इंतियाज काजिम, विवेक तथा डीआईओएस को उत्कृष्ट कार्य हेतु मोमेंटो प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। 26 जुलाई 1999 के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।