हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे : प्रधानाचार्या

गोरखपुर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शनिवार को भगवानपुर फर्टिलाइजर कॉलोनी स्थित केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल के होनहार बच्चों द्वारा तिरंगा प्रभात फेरी निकाला गया। इस दौरान बच्चों ने कारगिल कि लड़ाई में विजय प्राप्ति को उत्सव के रूप मे मानते हुए खुशियाँ प्रकट किये। स्कूल कि प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय के दिशा निर्देश में तिरंगा व देश के वीर सैनिकों के सम्मान में जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने शौर्य, पराक्रम का परिचय देते हुए प्राणों कि आहुति दिए थे उन्हें नमन किया। 

प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय ने बच्चों को बताया कि इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच सन 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और आज ही के दिन 26 जुलाई को उसका अंत हुआ और इसमें हमारा भारत देश विजय हुआ था। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है। यह दिवस सिर्फ एक सैन्य जीत का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा अवसर है जो हमें हमारे कर्तव्यों, जिम्मेदारियों और देश के प्रति प्रेम को पुनः जागृत करता है।

शहीदों की स्मृति व सम्मान में हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। एक सशक्त, एकजुट और समृद्ध भारत का निर्माण ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तिरंगा प्रभात फेरी में शिक्षिका पिंकी चौहान, ज्योति चौहान, शोभा, आगम, अयांश, श्रेयांश, अल्पना, श्रेया, कार्तिक उजाला, रिया, भव्या, अभिषेक, श्रेष्ठ ईशान, प्रियांशी, काव्या, पियूष, अंकुश, ऋषि, अभिलाष, पीहू कुमारी, कृतिका, अदीप, अयांश, अदिति, विनीत, तनूजा, कृष्णा तथा देव आदि बच्चे उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

सक्काए सकीना का मातम आज 

इस मौके पर मौलाना सैयद जज्बी अब्बास रिजवी कर्बलाई की होगी तकरीर  गोरखपुर (गो०मे०)। जाफरा बाजार स्थित ऑल इण्डिया शिया कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष सैयद वसी अख्तर रिजवी की जानिब से…

वृद्धजनों के लिए सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय : डॉ विमलेश पासवान

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित 622 बीपीएल लाभार्थियों को मिला जीवन उपयोगी सामान कौड़ीराम, गोरखपुर। शनिवार 26 जुलाई को सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »