शहर के ‘दी हैवन पैलेस’ में एस०आर० प्रोडक्शन द्वारा होगा आयोजित
गोरखपुर (गो०मे०सं०)। शहर के ‘दी हैवन पैलेस’ में एस०आर० प्रोडक्शन के बैनर तले “गोरखपुर फैशन वीक सीजन-2” का आयोजन 12 अक्टूबर शाम 6:00 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के आयोजक शशि प्रजापति एवं राज चौधरी है। कार्यक्रम में बच्चे अपने कला का प्रदर्शन मॉडलिंग, डांसिंग और सिंगिंग द्वारा करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है – जो बच्चे इच्छुक हैं जो आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें आगे मूवी, गाना, वेब सीरीज और ब्रैंड शूट में काम करने का मौका दिया जाएगा। गोरखपुर में ऐसे कई कलाकार हैं जिनको स्टेज नहीं मिल पाता हैै जहां वह अपने टैलेंट को दिखा सकें। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एस०आर० प्रोडक्शन ने जिम्मा उठाया। इस कार्यक्रम के आयोजक शशि प्रजापति एवं राज चौधरी ने बताया इससे पहले “गोरखपुर फैशन वीक सीजन-1” में जो बच्चे टैलेंटेड थे उन्हें भोजपुरी मूवी में जाने का मौका दिया गया। आगे और भी कई प्लेटफार्म उन लोगों को दिया गया।







