08 कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

मैन ऑफ द मंथ संरक्षा पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहरोत्रा एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी।
मैन ऑफ द मंथ संरक्षा पुरस्कार प्राप्तकत्र्ताओं के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर, अपर महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहरोत्रा एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी।

गोरखपुर। महाप्रबन्धक सभाकक्ष में मंगलवार को महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 08 कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ‘ घोषित कर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में लखनऊ मंडल के बभनान स्टेशन पर फाटकवाला के पद पर कार्यरत विवेक कुमार ने 27 दिसम्बर, 2024 को कार्य के दौरान गाड़ी संख्या-12555 के एक कोच से एक लोहे का पाइप लटकते हुये देखकर तुरन्त इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, बभनान को दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना को बचाया जा सका।

कोचिंग डिपो, गोण्डा में तकनीशियन के पद पर कार्यरत आशीष कुमार ने 27 जनवरी,2025 को गाड़ी संख्या-12203 के परीक्षण के दौरान एक्सल का प्राइमरी आउटर स्प्रिंग टूटा हुआ देखकर तुरन्त पर्यवेक्षक को सूचित करते हुये गाड़ी को गोण्डा स्टेशन पर रोकवाया।

निरीक्षण के उपरान्त गाड़ी को स्कोर्टिंग स्टाफ के साथ सतर्कता आदेश पर रवाना किया गया, जिससे एक बड़ा रेल हादसा बच सका। गोण्डा कचहरी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत विवेकानन्द पाण्डेय ने 01 मार्च, 2025 को अप मालगाड़ी पास करते समय ब्रेकवान से तीसरे वैगन के चक्कों से असामान्य आवाज सुनकर इसकी सूचना लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर/मैजापुर एवं लखनऊ कन्ट्रोल को दिया।

गाड़ी की जांच मैजापुर स्टेशन पर की गई, जिसके चक्के में मेटल जमा पाया गया। श्री पाण्डेय के त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी सम्भावित रेल दुर्घटना बचाई जा सकी।


वाराणसी मंडल के सीवान कचहरी स्टेशन पर की-मैन के पद पर कार्यरत राजन कुमार यादव ने 29 दिसम्बर, 2024 को ट्रैक की गश्ती के दौरान किमी. 8/14-15 पर ए.टी.वेल्ड क्रैक देखकर तुरन्त जागलिंग कर ट्रैक को सुरक्षित किया, जिसके कारण सुरक्षित रेल परिचालन होता रहा और ट्रैक की सुरक्षा एवं संरक्षा पर कोई प्रभाव नही पड़ा।

छपरा जं0 पर ट्रैक मेंटेनर के पद पर कार्यरत मिथिलेश कुमार ने छपरा कचहरी से छपरा जं0 स्टेशन के मध्य किमी. 325/21-23 के बीच पेट्रोलिंग के दौरान रेल फ्रैक्चर देखकर तुरन्त इसकी सूचना पर्यवेक्षक को दिया, जिसके उपरान्त ट्रैक को ठीक किया गया।

परिणामस्वरूप ट्रैक पर किसी प्रकार खतरा नही हुआ। छपरा कोचिंग डिपो में तकनीशियन के पद पर कार्यरत मदन कुमार ने 27 जनवरी,2025 को रोलिंग परीक्षण के दौरान गाड़ी संख्या-15115 के एक कोच का प्राइमरी आउटर स्प्रिंग टूटा हुआ देखकर पर्यवेक्षक को सूचित किया। फलस्वरूप इस कोच को गाड़ी के रेक से अलग कर मरम्मत हेतु भेजा गया।

बैतालपुर स्टेशन पर कांटावाला के पद पर कार्यरत नीलेश कुमार ने 14 फरवरी,2025 को बैतालपुर स्टेशन के समपार संख्या-135/ए सी पर कार्य के दौरान किमी. 461/37 पर लाइन संख्या-1 में रेल पटरी टूटा हुआ देखा, जिसकी सूचना इन्होंने तुरन्त स्टेशन मास्टर बैतालपुर को दिया। स्टेशन मास्टर द्वारा इंजीनियरिंग विभाग को सूचित किया गया जिससे टैªक को ठीक कराया गया। नीलेश कुमार की सतर्कता से एक सम्भावित दुर्घटना को बचाया जा सका।


इज्जतनगर मंडल के रूद्रपुर सिटी स्टेशन पर की-मैन के पद पर कार्यरत मोहम्मद भूरा ने 11 फरवरी,2025 को बिलासपुर रोड-रूद्रपुर सिटी के मध्य गश्त के दौरान रेल पटरी में वेल्डिंग क्रैक देखकर त्वरित कार्रवाई करते हुये रेल फ्रैक्चर को ठीक कराया, जिसके कारण कोई अप्रिय घटना नही हुई। उक्त जानकारी मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

  • Related Posts

    रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

    गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

    ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

    ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Translate »