योग और आयुर्वेद चिकित्सा से विभिन्न रोगों व गंभीर बीमारियों को खत्म किया जा सकता है : योग गुरु आचार्य

सोनभद्र। स्थानीय नगर अंतर्गत ओबरा सेक्टर नम्बर 10 बाल विद्या निकेतन में 3 दिवसीय भारत सरकार के फिट इंडिया मुहिम के अंतर्गत योग एवं आध्यात्मिक शिविर का हुआ भव्य आयोजन। मुख्य रूप से नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, मंच के संरक्षक अशोक यादव एवं प्रशांत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ततपश्चात धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान एवं सोनांचल सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में योग और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाकर ‘स्वास्थ्य क्रांति’ लाने का संकल्प लिया है। 

धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने बताया की योग और आयुर्वेद चिकित्सा से विभिन्न रोगों जैसे शुगर, कमर दर्द, साइटिका, सिर दर्द, मोटापा, खून की कमी, अर्थराइटिस, और ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों को खत्म किया जा सकता है। 

मंच के सरंक्षक अशोक यादव एवं प्राध्यापक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान एवं सोनांचल सेवा मंच ने राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देकर अत्यंत मजबूर व्यक्तियों को योग शिविर एवं अन्य चिकित्सा पद्धति के शिविर आयोजित कर लाभ पहुंचाने के लिए मंच के माध्यम से नियमित कार्य किये जा रहे है। 

धनवंतरी पतंजलि योग पीठ के सदस्य प्रशांत सिंह एवं विकाश अग्रहरि ने कहा कि यह संस्थान योग और आयुर्वेद के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान एवं मंच द्वारा विभिन्न प्रकार के योग शिविर और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उपचार प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में जय कुमार सिंह, विनोद श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण तिवारी, अखिलेश्वर प्रसाद, उपेंद्र यादव, शीतल देवी, रीता शर्मा, मालती, पार्वती, प्रिया पाण्डेय सहित कई बच्चों की उपस्थिति रही।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी चोरो के हौसले बुलंद, विद्यालय परिसर की चोरी हुई रेलिंग 

ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत सेक्टर 10 ओबरा में स्थित बाल विद्या निकेतन स्कूल के  विद्यालय के बाउंड्री दिवार पर लगी लोहे की रेलिंग को मंगलवार की रात अराजक तत्वों…

आवासीय कालोनीवासियों को पानी की हो रही समस्या

ओबरा, सोनभद्र। नगर के तापीय परियोजना में अक्सर हो रही पानी की समस्या।आवासीय कालोनी ने रह रहे बिजली कर्मचारियों के लिए परियोजना कालोनी में निरन्तर हो रही पानी की किल्लत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »