X हैंडल पर लगभग पूरे दिन रिकार्ड समय तक नंबर एक पर ट्रेंड रहा #JusticeForSchoolschildren

विद्यालयों को मर्ज करना छोटे बच्चों को शिक्षा से वँचित करना है : जिला अध्यक्ष

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम संख्या वाले बेसिक शिक्षा के विद्यालयों को दूसरे विद्यालय में मर्ज करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा है। रविवार को प्रदेश के शिक्षकों ने लगभग 7 लाख ट्वीट कर X हैंडल पर लगभग पूरे दिन रिकार्ड समय तक नंबर एक पर ट्रेंड कराकर अपनी मांग मजबूती से रखा।

इसके पूर्व 30 जून को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर बच्चों के अभिभावक, रसोइया, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक में विद्यालय मर्ज करने का विरोध करने का निर्णय लिया गया था। इसके उपरांत 3 और 4 जुलाई को प्रदेश के सभी सांसद विधायकों को मांग पत्र देकर शिक्षा विरोधी आदेश को वापस कराने की मांग की गईं थी। 

इस संदर्भ में बताते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश धर दूबे ने कहा कि विद्यालयों को मर्ज करना छोटे बच्चों को शिक्षा से वँचित करना है जिसका विरोध किया जा रहा है। जिला मंत्री श्रीधर मिश्र ने बताया कि सरकार ने स्कूल मर्जर का अपना आदेश यदि वापस नहीं लिया तो 8 जुलाई को सभी बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन रसोईया, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षक मिलकर करेंगे। 

आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए मांडलिक संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करने का कुचक्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसे समाज के सभी वर्गों के लोग मिलकर विरोध कर रहे हैं और 8 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो मंडल एवं प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रूपरेखा शीघ्र ही प्रदेशीय अध्यक्ष डा दिनेश चंद शर्मा द्वारा घोषित किया जायेगा। उक्त बातें ज्ञानेंन्द्र ओझा (मांडलिक मंत्री एवं मीडिया प्रभारी) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर ने बताई।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

गजपुर से गोरखपुर तक इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारंभ 

भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब रध्वज सिंह ने दिखाई हरी झंडी कछारांचल के लोगों के लिए होगी सहूलियत, क्षेत्र में खुशी की लहर कौड़ीराम, गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल के पिछड़े…

कौड़ीराम में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम का जुलूस

बांसगांव व गगहा थाने ने संभाली थी सुरक्षा की कमान कौड़ीराम, गोरखपुर। दक्षिणांचल के प्रमुख कस्बे कौड़ीराम में मोहर्रम के अवसर पर जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। इस दौरान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »