आज शाम को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खुद जाना चाहिए : जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। 09 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं डीएफओ पुष्प कुमार के0 की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि 08 जुलाई 2025 को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खुद जाने चाहिए। खण्ड विकास अधिकारी खेसरहा अमित सिंह द्वारा कम गड्ढे खोदने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कल शाम को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खुद जाना चाहिए। वृक्षारोपण जन अभियान 2025 एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत शासन के मंशानुरूप 9 जुलाई को जनपद में कुल 43.48 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। 

वन विभाग का पौधारोपण लक्ष्य 13.78 लाख और अन्य 28 विभागों का लक्ष्य 29.70 लाख है ।प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि उक्त अवसर पर वृक्षारोपण के दौरान विशिष्ट वन एकता वन, ऑक्सीवन ,गोपाल वन, त्रिवेनी वन ,खाद्य वन ,बाल वन, मित्र वन ,ग्राम वन व युवा वन की स्थापना वन विभाग द्वारा की जा रही है। इसके साथ-साथ नदियों के पुनरुत्थान हेतु बानगंगा नदी तट पर वृक्षारोपण का कार्य पवित्र धारा वृक्षारोपण अंतर्गत कराया जा रहा है तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तथा जीरो प्रॉपर्टी कार्यक्रम में चिन्हित परिवारों को सहजन का पौध वितरित करने हेतु स्वास्थ्य की धारा सहजन भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 251 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 291 किमी0 में नहरो के किनारे वृक्षारोपण किया जाना है। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान में जन सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु सामाजिक संगठनों ,रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, कृषक संगठनों,स्कूली बच्चों  तथा समूह की महिलाओं तथा समस्त वर्गों की सहभागिता व सहयोग हेतु  अपील किया गया।  उन्होने जनपद वासियों से अपील किया है कि 9 जुलाई 2025 को एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी तैयारियां पूर्ण कराकर वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नामित नोडल अधिकारी द्वारा समस्त विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में हो रहे पौधरोपण का निरीक्षण करेंगे। अधिकारीगण/जनसामान्य द्वारा पौधरोपण का सेल्फी पोर्टल पर भी अपलोड कर सकते हैं। 

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव, कमान्डेन्ट एसएसबी, वनाधिकारी बीना तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी नन्हे लाल वर्मा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

सभी एमओआईसी सुनिश्चित कर लें कि डिलीवरी घर पर नहीं होना चाहिए : जिलाधिकारी

जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0…

16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को चिन्हित कर कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जाये : डॉ० राजा  

डीएम ने नगर पालिका के अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी का किया निरीक्षण सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »