ओबरा, सोनभद्र। नगर के तापीय परियोजना में अक्सर हो रही पानी की समस्या।आवासीय कालोनी ने रह रहे बिजली कर्मचारियों के लिए परियोजना कालोनी में निरन्तर हो रही पानी की किल्लत से जूझते हुए लोगों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है। लगभग 1 वर्ष से अधिक का समय बीत गया परन्तु परियोजना के विभागीय अधिकारियों का ध्यान नही जा रहा है। वहीं ओबरा के सेक्टर 8, 9, और 10 के आवासीय कालोनी में निवास करने वाले कर्मचारियों के घरों में पानी की सप्लाई सेक्टर 10 के फिल्टरेशन प्लान्ट से आपूर्ति होती है। लोगों को होने वाली पानी की सप्लाई आये दिन धोखा देने लगती है। पूछे जाने पर संविदा कर्मचारियों ने पाईप फटने की बात करते है। बिना नाम लिए परियोजना कर्मियों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ठेकेदार द्वारा बदली गयी पाईप गुणवत्तापूर्ण न होना व कमीशन के चक्कर मे पहले की पाइप को बेच दिया गया। परियोजना द्वारा लगाया गया पाइप लाइन अति जर्जर हो चुकी है। इस तपतपाती भीषण गर्मी में एक टाइम पानी सप्लाई न होने से काफी परेशानियों से जूझना पड़ता हैं। अगर समय रहते। जर्जर पाईप को ठीक नही किया गया तो वारिस के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से कई दिनों तक बिना पानी के रहना पड़ सकता है।
रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी चोरो के हौसले बुलंद, विद्यालय परिसर की चोरी हुई रेलिंग
ओबरा, सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत सेक्टर 10 ओबरा में स्थित बाल विद्या निकेतन स्कूल के विद्यालय के बाउंड्री दिवार पर लगी लोहे की रेलिंग को मंगलवार की रात अराजक तत्वों…









