ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त करने वाले छात्र आदित्य कुमार ने की कुलपति से भेंट

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बी.एससी. (ऑनर्स) कृषि तृतीय वर्ष के मेधावी छात्र श्री आदित्य कुमार ने “बचाएं ऊर्जा” (Save Energy) विषय पर आयोजित भारत सरकार की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रैंक 2 प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने आदित्य को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

यह प्रतियोगिता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC), भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई थी। आदित्य कुमार को दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता तथा भारत सरकार के पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें रू० 1,00,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग वे अपने नवाचारी विचारों को क्रियान्वित करने में करेंगे।

आदित्य कुमार को भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। यह समारोह भारत के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आरंभ किए गए Mission LiFE (Lifestyle for Environment) अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस मंच पर सहभागिता से उनकी पर्यावरणीय चेतना और ऊर्जा संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और अधिक दृढ़ हुई है।

इस अवसर पर प्रो. दिनेश यादव, निदेशक IANS, प्रो. अनुभूति दुबे, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, एवं डॉ. रामवन्त गुप्ता ने भी श्री आदित्य कुमार को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर बधाई दी।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »