गर्मी व लू से बचाव के लिए बरते सतर्कता : डीएम

देवरिया। गर्मी के मौसम में तापमान में अत्यधिक वृद्धि और लू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे सतर्कता और सावधानी बरतते हुए स्वयं एवं अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि लू एक गंभीर समस्या है, जिससे शरीर का तापमान असामान्य रूप से बढ़ जाता है और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। विशेष रूप से छोटे बच्चों, बुजुर्गों, किसानों और पशुओं की देखभाल इस मौसम में अत्यंत आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने बताया कि दिन के सबसे गर्म समय, विशेषकर पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक बाहर निकलने से बचना चाहिए। यदि आवश्यक हो तो सिर को टोपी, गमछा या रूमाल से ढककर, हल्के रंग के ढीले और सूती कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें। शरीर में पानी की कमी न हो, इसके लिए नियमित अंतराल पर पानी, नींबू पानी, छाछ, आम पना जैसे तरल पदार्थों का सेवन करें। अधिक गर्मी होने पर ठंडी, छायादार, हवादार और स्वच्छ जगह पर ठहरना चाहिए। अगर किसी को चक्कर आना, बुखार, उल्टी या कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हों तो उसे तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर डॉक्टर से परामर्श कराना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को विशेष देखभाल की आवश्यकता है। उन्हें अनावश्यक रूप से धूप में न निकलने दें और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ देते रहें। घर के वातावरण को हवादार और साफ-सुथरा बनाए रखें।

पशुओं की सुरक्षा को लेकर डीएम ने की अपील

पशुओं को छायादार, हवादार और स्वच्छ स्थान पर रखें। पशुओं को हर समय ठंडा और साफ पानी उपलब्ध कराएं। दिन में एक-दो बार ठंडे पानी से नहलाएं या शरीर पर पानी का छिड़काव करें। उन्हें चरागाह में ले जाने का कार्य केवल सुबह या शाम के समय करें। यदि किसी पशु में कमजोरी, सुस्ती या खाने में कमी जैसी कोई समस्या दिखे तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

किसानों के लिए डीएम का सुझाव

खेतों में काम करने के लिए सुबह और शाम के समय का चयन करें। दोपहर में शरीर को पर्याप्त आराम दें। खेतों पर पानी, छाया और ओ.आर.एस. का प्रबंध रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित राहत दी जा सके। हल्का भोजन करें और नियमित अंतराल पर तरल पदार्थों का सेवन करते रहें। अचानक थकावट या चक्कर आने की स्थिति में तत्काल काम रोककर छाया में विश्राम करें।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

दिव्यांगजनों को वितरित की गई मच्छरदानियां, आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश

देवरिया (सू०वि०)। विकास खंड देसही देवरिया के पकड़ी वीरभद्र कॉलेज में गौतम बुद्ध पूर्वांचल विकलांग सेवा समिति द्वारा डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दिव्यांगजनों के…

पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण के पहले चरण का समापन, अगले बैच की तैयारी शुरू

देवरिया (सू०वि०)। देवरिया जिले में तितली संघरक्षिणी आंगनवाड़ी परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए आयोजित 7 दिवसीय पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (ECCE) प्रशिक्षण के पहले बैच का कल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »