
गोरखपुर (सू०वि०)। प्रचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय गोरखपुर ने बताया है कि शैक्षिण सत्र 2026-27 हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 व कक्षा 11 में वाणिज्य संकाय ( Commerce Stream) में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने 26 जुलाई 2025 आवेदन जारी किया है। उन्होंने बताया है कि कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु नियम व् शर्तें वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर 2025 है। परीक्षा की तिथि 7 फरवरी 2026 है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्तर की निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था से सीधा जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा और छात्र-छात्राओं को विद्यालय की सुविधाओं जैसे-उपयुक्त शैक्षणिक परिवेश, राष्ट्रीय स्तर की खेल-कूद सुविधा, एन० सी० सी०, कंप्यूटर शिक्षा, रोबोटिक, ए० आई० जैसे विषयों का लाभ उठाने का लाभ मिलेगा।