डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप-2025 में मार्शल आर्ट योद्धाओं ने दिखाया दमखम

गोरखपुर। योद्धा मार्शल आर्ट्स समिति के तत्वावधान में बशारतपुर स्थित सुंदरम मैरिज हॉल में यस यस के एफ आई डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप-2025  में मार्शल आर्ट योद्धाओं ने अपना दम खम दिखाया। इस चैंपियनशिप में जनपद की 18 टीमों के 311 मार्शल आर्टिस्टो ने हिस्सा लिया। लगभग 14 घंटे की इस प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर दिव्या, खुशी और आमान ने बेस्ट फाइटर का खिताब हासिल किया। प्रतिद्वंद्वी टीमों से कड़ा मुकाबला करते हुए योद्धा क्लब बशारतपुर की टीम विनर बनी और कप पर कब्जा जमाया,चौरी चौरा की टीम रनर रही। विजेताओं को  मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी ने कप, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

चैंपियनशिप का शुभारंभ महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव एवं संतोष मणि त्रिपाठी ट्रैफिक यातायात इंस्पेक्टर रामवृक्ष यादव, वरिष्ठ समाजसेवी व प्रवक्ता बृजलाल तिवारी,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमाकांत पांडे उर्फ राजू  व रीना जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। योद्धा मार्शल आर्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम किशुन ने अतिथियों का स्वागत कर आयोजन पर प्रकाश डाला। 

चैंपियनशिप में गोरखपुर जनपद की चौरी चौरा तारामंडल डोहरिया बशारतपुर, सूर्यकुंड धाम, नकहा, नौसढ, दाउदपुर, सहजनवा ट्रांसपोर्ट नगर झुगिया खजांची गोकुल अपार्टमेंट पीपीगंज कुसम्ही, अंबेश्वरी अपार्टमेंट कौड़ीराम तथा रुस्तमपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया। चार वर्गों सब जूनियर,कैडेट, जूनियर एवं सीनियर  वर्ग में हुई फाइट में योद्धाओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन देखकर लोग दंग रह गए। प्रतिभागियों की तूफानी फाइट देख लोग दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए। 

रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता रात्रि 11 बजे तक चली इस रोमांचक मुकाबले के फाइनल में बशारतपुर टीम से जूनियर भार वर्ग में दिव्या गुप्ता और बाबी राठौर, डोहरिया के सीनियर भार वर्ग में आमान तथा सीनियर भार वर्ग में बिछिया पी एस  ई टीम की खुशी यादव ने बेस्ट फाइटर  कप जीता। फाइनल का अंतिम और रोमांचक मुकाबला योद्धा क्लब बशारतपुर और चौरी चौरा में हुआ जिसमें बशारतपुर की टीम ने विनर होते हुए चैंपियनशिप विनर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया चौरी चौरा की टीम रनर रही। प्रतिभागियों में अनेकों प्रतिभागियों ने गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीता। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को कप,मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चैंपियनशिप में अनुराग कुमार गौड़, अभिषेक जायसवाल,सनी सिंह और चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी ने जज की भूमिका तथा रेफरी की भूमिका मिंटू सैनी, अभिषेक गुप्ता, विशाल सिंह, सृजन श्रीवास्तव,  कनक लता मिश्रा तथा अंतिमा तिवारी ने कुशलता पूर्वक निभाई। कार्यक्रम का संचालन महिला विंग प्रमुख अनुप्रिया आनंद ने किया। आयोजन को सफल बनाने में पल्लवी सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पवन गुप्ता, साहेब राम साहनी, जागृति वर्मा, रंजना सिंह, पलक सिंह, अंजलि, नेहा, प्रियंका, सुरेंद्र,मोहन, अजीत कुमार तथा संजय पासवान आदि की विशेष भूमिका रही।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

गजपुर से गोरखपुर तक इलेक्ट्रिक बस का हुआ शुभारंभ 

भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब रध्वज सिंह ने दिखाई हरी झंडी कछारांचल के लोगों के लिए होगी सहूलियत, क्षेत्र में खुशी की लहर कौड़ीराम, गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल के पिछड़े…

कौड़ीराम में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम का जुलूस

बांसगांव व गगहा थाने ने संभाली थी सुरक्षा की कमान कौड़ीराम, गोरखपुर। दक्षिणांचल के प्रमुख कस्बे कौड़ीराम में मोहर्रम के अवसर पर जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निकाला गया। इस दौरान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »