
लखनऊ (गो०मे०)। भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल के जनपद बिजनौर स्थित आवास पर सोमवार को पहुंचकर उनकी दिवंगत पूज्य माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री न कहा, दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।