पार्क में योग दिवस प्रोटोकॉल योगाभ्यास योग साधकों में उत्साह

बस्ती। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इंडियन योग एसोसिएशन उ.प्र.चैप्टर एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के चेयरपर्सन पियूषकांत मिश्रा एवं सेक्रेटरी अमित गर्ग तथा पूर्वी जोन के अध्यक्ष डॉ नवीन सिंह एवं सचिव आशीष टंडन, डॉ रमेश चंद्रा सहसचिव के नेतृत्व में बस्ती में “योग पार्क” का कार्यक्रम उद्यान विभाग के पार्क में कराया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला संयोजक योगाचार्य राम मोहन पाल एवं कन्वीनर सौरभ तुलस्यान ने बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन के द्वारा योग पार्क में आए हुए योग साधकों को योग दिवस प्रोटोकॉल के साथ साथ रोगानुसार योग की गुणवत्ता को बताया डायबिटीज हेतु मंडूकासन, कमर दर्द के लिए भुजंगासन, मर्कटासन, सायटिका के लिए सलभासन, गैस कब्ज के लिए पवनमुक्तासन, थायराइड के लिए उज्जायी प्राणायाम अनुलोम विलोम,मानसिक रोगों के लिए भ्रामरी आदि योगाभ्यास भी कराया जा रहा है योग शिक्षक संतोष तिवारी ने कहा कि  जिसका लाभ लोगों में दिखाई भी पड़ने लगा है और वे अच्छा महसूस कर रहे हैं। पार्क में आए योग साधकों का कहना है कि यह योग शिविर अनवरत चलता रहे ताकि हम सभी लोग को लाभ मिल सके।
  योग पार्क शिविर में मुख्य रूप से सुनील सिंह,सुभाष चौधरी, डॉ सच्चिदानंद शुक्ला, मंजेश चौधरी,अजय श्रीवास्तव, शिवेंद्र, सन्तोष भारद्वाज, बैजनाथ, राधेश्याम, अशोक यादव, सूर्य प्रताप, संदीप गोयल, भूपेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

आपातकाल की स्मृतियों से गुजरा ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड

हजारों की संख्या में लोगों की सहभागिता, प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र रहा आयोजन बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड…

आधुनिकता की अंधी दौड़ ने प्रकृति के इन तत्वों में छेड़छाड़ की : नितेश शर्मा

फलदार पौध का वितरण कर दिलाया गया पौध संरक्षण का सन्देश बस्ती। विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली व युवा विकास समिति बस्ती द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के तहत प्रेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »