
गोरखपुर (गो०मे०)। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में मंडलीय प्रशिक्षण एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयुक्त सभागार में का आयोजित हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 की ट्रेनिंग का प्रस्तुतिकरण, वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा, 9 इम्पैनल्ड एजेंसी के चयन एवं प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा, DPRC पर सामग्री क्रय करना आदि का निर्णय समिति द्वारा लिया गया। उपनिदेशक पंचायतीराज ने आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में प्रशिक्षण के कार्ययोजना की प्रस्तुतीकरण एवं उनका मूल्यांकन करते हुए संस्थाओं के चयन प्रक्रिया पूर्ण करने की चर्चा की। जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर कुशीनगर के सीनियर फैकल्टीे द्वारा PPT के माध्यम से पुरी प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रशिक्षण में जीपीडीपी, एलएसडीजी, पीएआई, ई ग्राम स्वराज, पीएफएमएस, कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत पुरस्कार, PFM, पेमेंट गेटवे, एम आफिस, एमएस वर्ड एसएलडब्ल्यूएम जैसे विषयों पर चर्चा करके प्रशिक्षण तकनीकी एवं कौशल पर बताया गया।

मंडलीय समीक्षा कार्यक्रम में संस्थाओं के तकनीकी विषय पर भी चर्चा की जाएगी जिससे की पंचायत में संचालित योजनाएं एवं पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से संचालित एवं प्रगति बढ़ाने में मदद मिल सकेगी। पंचायत के विकास के लिए पंचायत सहायक की अहम भूमिका को देखते हुए पंचायती राज विभाग में इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करते हुए विकास के विभिन्न आयाम पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया है। प्रशिक्षण की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। सभी संस्थाएं टेंडर प्रक्रिया में भाग लेंगी। उसके बाद उनका उपनिदेशक पंचायत द्वारा मूल्यांकन कर भविष्य में प्रशिक्षण कराने पर निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण गण उपस्थित रहे।