मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर बस्ती में आयोजित हुआ प्रदर्शनी और प्रोफेशनल मीट 

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बस्ती में “विकसित भारत संकल्प” अभियान के तहत भव्य प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता, चिकित्सक, प्राध्यापक, शिक्षक, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, व्यापारी सहित विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सर्किट हॉउस में प्रातः 11:30 बजे प्रेस वार्ता से हुई, इसके पश्चात 12:00 बजे भाजपा कार्यालय पर सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। 12:30 बजे होटल औरा इन में प्रोफेशनल मीट आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने “विकसित भारत” की संकल्पना पर विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान रहे। उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका पर सारगर्भित विचार रखे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं असम राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी तथा प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी समीर सिंह उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन अमृत कुमार वर्मा ने किया। पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने “सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष” विषय पर अपनी बात रखी, जबकि डॉ. समीर सिंह ने “सशक्त भारत-सुरक्षित भारत” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, सुशील सिंह, पूर्व विधायक रवि सोनकर राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद पाण्डेय, चन्द्र शेखर मुन्ना, अनिल दुबे, अरविन्द पाल, अनिल मौर्या, योगेन्द्र सिंह, जटाशंकर शुक्ल, सुरेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र सिंह, अमित शुक्ल, सुमन सिंह, राजकुमार शुक्ल, प्रत्युष सिंह, दुष्यन्त सिंह, दिलीप पाण्डेय, पुष्करादित्य सिंह, केडी पाण्डेय, गौरव अग्रवाल, राजन मिश्र, रोली सिंह, ममता सिंह, धर्मेन्द्र जायसवाल, उजराना सिद्दीकी, कामेंद्र चौहान, दिलीप भट्ट, शिव चरन जायसवाल, अंकित पाण्डेय, सुनील सिंह, लवकुश शुक्ल, गौरव मणि तिवारी, दुर्गेश अग्रहरी, संजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

आपातकाल की स्मृतियों से गुजरा ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड

हजारों की संख्या में लोगों की सहभागिता, प्रदेश भर में चर्चा का केंद्र रहा आयोजन बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड…

आधुनिकता की अंधी दौड़ ने प्रकृति के इन तत्वों में छेड़छाड़ की : नितेश शर्मा

फलदार पौध का वितरण कर दिलाया गया पौध संरक्षण का सन्देश बस्ती। विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली व युवा विकास समिति बस्ती द्वारा चलाये जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के तहत प्रेस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »