योग विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है : कुलपति

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 19 जून को आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित “योग मैराथन” तथा 21 जून को प्रस्तावित “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 21 जून को “सूर्य नमस्कार” का आयोजन एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में किया जाएगा। यह प्रयास माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशन में सम्पन्न होगा। विदित हो कि विगत वर्ष विश्वविद्यालय ने “ऑनलाइन योग प्रतिज्ञा” कार्यक्रम के माध्यम से गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि, सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि अधिकतम संख्या में विद्यार्थी 21 जून को आयोजित सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम में भाग लें। यह आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय भी होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक 21 जून को योग दिवस के अवसर पर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

बैठक में आगामी आयोजनों की कार्ययोजना, विभागीय समन्वय तथा छात्र सहभागिता बढ़ाने के उपायों पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक में प्रति-कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनुमति दुबे, सभी विभागाध्यक्षगण एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »