रेलकर्मियों की ट्रेकिंग टीम ने 14,200 फीट ऊँचें हम्पटा पास (दर्रा) पर सफलतापूर्वक की चढ़ाई

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के रेलकर्मियों की टेªकिंग टीम ने 14,200 फीट ऊँचें हिमाचल प्रदेश स्थित हम्पटा पास (दर्रा) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और शिखर तक पहुंची। टीम ने यह उपलब्धि 03 जुलाई को दोपहर 02 बजे हासिल की। यह चढ़ाई बहुत कठिन और खड़ी ढ़ाल वाली थी। रास्ता पहाड़ी धाराओं और हिमनदों से भरा था। नरसा ट्रेकिंग टीम ने साहस एवं दृढ़ता के साथ प्रतिकूल मौसम की स्थिति का सामना किया और सभी बाधाओं को पार करते हुए अपने आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति के बल पर चोटी पर पहुंचने में सक्षम हुई।

14200 फीट ऊंचे हम्पटा पास, हिमाचल प्रदेश के शीर्ष पर पहुंचे नरसा ट्रेकिंग टीम के सदस्य।

सबसे पहले टीम की महिला सदस्यायें टीम लीडर मनीष रंजन के साथ शीर्ष पर पहुुंचीं, जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और टीम के सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया। महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे तथा संरक्षक/नरसा सुश्री सौम्या माथुर ने इस कठिन अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने पर टीम के सदस्यों को बधाई दी है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण तथा अध्यक्ष/नरसा अभय कुमार गुप्ता ने टीम के साहस की प्रशंसा करते हुये उन्हें आगामी अभियानों हेतु शुभकामना दी है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तथा महासचिव/नरसा ने टीम के सदस्यों को इस अभियान के पूर्ण करने पर टीम का उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। 

ज्ञातव्य हो कि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे तथा संरक्षक/नरसा ने 29 सदस्यीय दल को, जिसमें 05 महिला सदस्य भी शामिल थीं, महाप्रबन्धक के प्रोटोकाल निरीक्षक मनीष रंजन के नेतृत्व में 27 जून, 2025 को रवाना किया था। इस दल में रेलवे के 12 विभिन्न विभागों के रेलकर्मी सम्मिलित थे। 10 दिवसीय यह अभियान 07 जुलाई को पूर्ण हुआ। हिमाचल प्रदेश के हम्पटा पास के आरोहण के अलावा टीम ने स्पीति घाटी में 14000 फीट की ऊँचाई पर स्थित चन्द्र ताल झील का भी भ्रमण किया। उक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

रेलवे बोर्ड ने रेलगाड़ियों के कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के लिए क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत दिशानिर्देश किए जारी किए

गोरखपुर। रेलवे बोर्ड ने यात्रा के दौरान रेलगाड़ियों से कचरे के व्यवस्थित प्रबंधन और निपटान के संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इस निर्देश का…

ट्रेलर से युवक की मौत पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सीयर चौराहे पर जाम

ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के बाद मचा हंगामा, भाजपा नेता हिरासत मे कौड़ीराम, गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के सीयर चौराहे पर गुरुवार को ग्रामीणों ने ट्रेलर की चपेट में आए युवक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »