
गोरखपुर (सू०वि०)। मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा व जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद के विद्युत वितरण में आ रहे अवरोध के संबंध में आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक की। मण्डलायुक्त ने मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि अधिक ओवरलोड होने वाले सब स्टेशनों को चिन्हित करके यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण करें। ट्रांसफार्मरों के बदलने में देरी न की जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपना सीयूजी नंबर हर वक्त ऑन रखें और मोबाइल पर लोगों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर उसका समाधान करें। ए0ई0 और जे0ई0 फील्ड में अवश्य रहे। कंट्रोल रूम के द्वारा क्विक रिस्पांस दिया जाए, इस पर लापरवाही/शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मण्डलायुक्त ने विद्युत वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए मुख्य अभियंता को स्वयं मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।