समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट जोसफ स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, बिशप एकेडमी, दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज चौक बाजार, महराजगंज इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्कूलों में परीक्षा की तैयारियों के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, मेडिकल टीम की तैनाती, साफ-सफाई और सुरक्षा सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व्यवस्थापकों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करें। उन्होंने बारिश को दृष्टिगत रखते हुए वैकल्पिक फ्रीस्किंग की व्यस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ केंद्रों पर भारी बारिश की स्थिति में जल जमाव की संभावना को देखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक इंतजाम करने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा प्रतिबन्धित किसी भी प्रकार की सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। केंद्र व्यवस्थापक विद्यालयों में साफ शौचालय, उचित प्रकाश व्यवस्था, साफ-सुथरे कक्ष, जेनरेटर, क्लॉक रूम आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करें। बायोमैट्रिक मशीन की पर्याप्त संख्या और उसके लिए आवश्यक मानव बल की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बस स्टेशन आदि सार्वजनिक परिवहन वाले स्थलों पर कुछ कर्मियों की तैनाती कर अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की सही अवस्थिति के बारे में अवगत कराएं, ताकि अभ्यर्थियों को असुविधा न हो। 

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा की गोपनीयता को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को केंद्र पर दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया।

जनपद में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए 01 केंद्र व्यवस्थापक, 01 सह केंद्र व्यवस्थापक, 01-01 स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही 05 जोनल अधिकारी के रूप में एसडीएम को नामित किया गया है। इस अवसर पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को प्रदान किया आईएसओ सर्टिफिकेट

कलेक्ट्रेट व समस्त तहसीलों को आधुनिक व जन अनुकूल बनाने के लिए मिला आईएसओ प्रमाणपत्र कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालयों का हुआ कायाकल्प, आमजन के लिए बढ़ी सुविधाएं सेवा, सुशासन, समयबद्धता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »