
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में विदाई समारोह आयोजित
कौड़ीराम, गोरखपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ती सावित्री सिंह 30 जून को सेवानिवृत्त हो गईं। उनके सेवानिवृत्त होने पर एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी और उनके स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने सावित्री सिंह के कार्य और व्यवहार की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनके सेवानिवृत्त होने से उनकी कमी हमेशा महसूस होगी, लेकिन नौकरी में स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति होना एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे कोई भी बच नहीं सकता।
इस अवसर पर डॉ. सचिदानंद गिरि, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अवैद्यनाथ सिंह, डॉ. विनय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार मद्धेशिया, उमेश कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार पाठक और कई अन्य सहकर्मी उपस्थित थे। सभी ने श्रीमती सावित्री सिंह को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।