सीएम युवा योजना युवाओं के सपनो को पूरा करने का माध्यम: जिलाधिकारी

  • कलेक्ट्रेट सभागार में 40 लाभार्थियों को वितरित किया ऋण स्वीकृति पत्र
  • 40 लाभार्थियों को मिला 1.33 करोड़ का ऋण
  • कुल 90 लाभार्थियों को मिला 3.37 करोड़ का ऋण

महराजगंज (सू०वि०)। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को यूनियन बैंक के तत्वावधान में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान आज स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के  सपनो को पूरा करने का सशक्त माध्यम बन रही है। स्वरोजगार के लिए पूंजी कहां से लाएं, सीएम युवा योजना इसका उत्तर है। आज सरकार स्वरोजगार हेतु बिना किसी गारंटी के युवाओं को 05 लाख तक का 04 साल के लिए ब्याज मुक्त ऋण दे रही है। साथ ही लोन का 10 प्रतिशत अनुदान के रूप में दे रही है। जो युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं, इस योजना का लाभ लें और खुद तो आत्मनिर्भर बने हीं, दूसरों को भी रोजगार प्रदान करें और देश–प्रदेश की समृद्धि के वाहक बनें। जिलाधिकारी महोदय ने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि सीएम युवा योजना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। इसलिए बैंक योजना के प्रति सकारात्मक रवैया रखें और ऋण स्वीकृति को तेज करें। उन्होंने लाभार्थियों को ऋण प्राप्त होने की बधाई देने के साथ उनके उद्यम की सफलता और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।

कलेक्ट्रेट सभागार में कुल 40 लाभार्थियों को 1.33 करोड़ के ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर एलडीएम महराजगंज श्री भूपेंद्र नाथ मिश्रा और यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक श्री क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनीष प्रताप सिंह ने भी सभी लाभार्थियों को सफल उद्यम हेतु शुभकामना दिया।

इसके अतिरिक्त बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक द्वारा भी मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन के हाथों 50 लाभार्थियों को 2.04 करोड़ के ऋण का स्वीकृति पत्र वितरित कराया गया। 

कार्यक्रम में यूनियन बैंक के पदाधिकारी और सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »