सुस्त शुरुआत पड़ी भारी, मीडिया एकादश की टीम सांसद एकादश से हारी

गोरखपुर। मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के अंतर्गत रविवार को सांसद एकादश की टीम ने मीडिया एकादश को छह विकेट से पराजित कर दिया। हालांकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में मीडिया एकादश ने जबरदस्त कमबैक किया लेकिन बीस ओवर के मैच में बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती सुस्ती टीम पर भारी पड़ी और ओवरऑल अच्छे प्रदर्शन के बाजवूद टीम जीत से चूक गई। मेडिकल कॉलेज रोड स्थित मोगलहा में हालिया बने शानदार प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मुकाबले में टॉस सांसद एकादश के कप्तान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने जीता और मीडिया एकादश की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

मीडिया एकादश की टीम शुरुआत में काफी रक्षात्मक रही और इसका नतीजा रहा कि पहले पांच ओवर में स्कोर बोर्ड पर महज 15 रन ही दर्ज हो पाए। इसके बाद रन गति कुछ सुधरी लेकिन इसके बावजूद टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। मीडिया टीम की तरफ से राजीव पांडेय ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा अजय शर्मा ने 18, मीडिया टीम के कप्तान दिलीप सिंह ने नाबाद 14, अभिषेक सिंह ने 15, विनय सिंह ने 5 और गजेंद्र त्रिपाठी ने एक रन का योगदान दिया। अनुराग पांडेय एक रन पर नाबाद रहे। 

सांसद एकादश की तरफ से कप्तान कमलेश पासवान ने एक ओवर मेडन रखते हुए बेहद किफायती गेंदबाजी की मीडिया टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले राजीव को आउट किया। सांसद एकादश के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन बोलिंग की और मीडिया टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांसद एकादश ने कप्तान कमलेश पासवान (रिटायर हर्ट) 23, डॉ. एनपी सिंह (रिटायर हर्ट) 36 रन के योगदान से 4 विकेट के नुकसान पर 14 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। सांसद एकादश की तरफ से मनीष सिंह (रिटायर हर्ट) ने 24, आर सिंह ने 4, डॉ. सतीश नायक ने 3, अंगद पासवान ने 3, अविनाश पासवान ने 2 रन बनाए। जबकि समीर 9 रन पर तथा सुनील पासवान एक रन पर नाबाद रहे।

मीडिया टीम के लिए सतीश पांडेय, गजेंद्र त्रिपाठी और जितेंद्र पांडेय ने काफी सधी गेंदबाजी की और मुकाबले को अंतिम ओवरों तक ले गए। गजेंद्र ने दो और सतीश ने एक विकेट हासिल किया। मुकाबला खत्म होने के बाद गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने विजेता टीम के कप्तान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान को शील्ड देकर सम्मानित किया जबकि खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार मंत्री कमलेश पासवान ने दिए।

इस अवसर पर सूचना विभाग के सहायक निदेशक प्रशांत श्रीवास्तव, मीडिया टीम के सहायक कोच उमेश पाठक, वरिष्ठ पत्रकार रजनीश त्रिपाठी, अभिनव राजन चतुर्वेदी, धूर्जटी भूतभावन मिश्र, राकेश सिंह, पुरुषोत्तम नाथ राय, दुर्गेश त्रिपाठी, ओंकार धर द्विवेदी, मनीष मिश्रा, पीपीएन उपाध्याय, अजीत सिंह, अरुण मुन्ना, प्रिन्स कुमार पांडेय, शफीक खान, विभव पाठक, सुनील त्रिगुणायत, वंश सहित बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी उपस्थित रहे

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

सक्काए सकीना का मातम आज 

इस मौके पर मौलाना सैयद जज्बी अब्बास रिजवी कर्बलाई की होगी तकरीर  गोरखपुर (गो०मे०)। जाफरा बाजार स्थित ऑल इण्डिया शिया कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष सैयद वसी अख्तर रिजवी की जानिब से…

वृद्धजनों के लिए सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय : डॉ विमलेश पासवान

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित 622 बीपीएल लाभार्थियों को मिला जीवन उपयोगी सामान कौड़ीराम, गोरखपुर। शनिवार 26 जुलाई को सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »