सेवा, सशक्तिकरण और संकल्प का संगम बना इनर व्हील क्लब

गोरखपुर। शनिवार को गोरखपुर के सामाजिक परिदृश्य में इतिहास का एक उज्ज्वल अध्याय जोड़ गया, जब आयोजित स्थापना समारोह 2025-26 ने सेवा, सौहार्द, नेतृत्व और समर्पण की त्रिवेणी प्रवाहित की। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर (आई.डब्ल्यू. डिस्ट्रिक्ट 312) की नव-निर्वाचित अध्यक्ष कविता त्रिपाठी व सचिव रीना त्रिपाठी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। उनके साथ पूरी नई कार्यकारिणी का भी भव्य अधिष्ठापन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात क्लब की सदस्य ऋचा त्रिपाठी ने गणेश वंदना के भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। इसने समारोह को सांस्कृतिक ऊँचाई और आध्यात्मिक गहराई प्रदान की। 

इस गरिमामयी अवसर की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण (आई.डब्ल्यू. डिस्ट्रिक्ट 312) रहीं, जिन्होंने अध्यक्ष को शपथ दिलाई और अपने संबोधन में महिला नेतृत्व को समाज के लिए दिशा-निर्देशक बताते हुए इनर व्हील की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। 

नव-निर्वाचित अध्यक्ष कविता त्रिपाठी ने अपने पहले अध्यक्षीय भाषण में कहा यह दायित्व मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ समाज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मैं सेवा को कर्म व साधना मानती हूँ। हमारा लक्ष्य है – उन तक पहुँचना, जिनके पास कोई पहुँच नहीं है।

उन्होंने आने वाले सत्र की जिन प्रमुख परियोजनाओं की घोषणा की, उनमें किशोरियों के लिए स्वास्थ्य संवाद, महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य शिविर, डिजिटल साक्षरता, पोषण वितरण, करियर मार्गदर्शन, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण सरंक्षण जैसे बहुआयामी बिंदु शामिल हैं।  

कार्यक्रम का संयोजन और क्लब की कर्मठ सचिव श्रीमती रीना त्रिपाठी ने किया, जिनकी गरिमामयी भाषा, समयबद्धता और मंच परिपक्वता ने आयोजन को अनुशासन और आत्मीयता की मिश्रधारा से संपन्न किया। 

समारोह का सबसे भावनात्मक क्षण वह था जब विद्यालय में पढ़ने वाली पाँच जरूरतमंद छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं, जिससे वे शिक्षा की राह में आत्मनिर्भर बन सकें। इसके साथ ही पाँच आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं, जिससे वे स्वरोजगार से अपने जीवन में नया उजाला ला सकें। यह कार्य क्लब की सेवा भावना की जीवंत मिसाल बना। 

इस अवसर पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरहिता करीम और वर्तमान आई.पी.पी. श्रीमती पूर्वी नारायण पांडेय की विशेष उपस्थिति ने आयोजन को नेतृत्व की निरंतरता और संगठनात्मक परंपरा की गरिमा प्रदान की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इनर व्हील क्लब   संवेदना की वह शक्ति है जो महिलाओं को समाज की धड़कन से जोड़ती है। 

कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्याएं  उपस्थित रहीं जिनमें प्रमुख रूप से – हनी श्रीवास्तव, पल्लवी शुक्ला, आभा भगत, परम् प्रीत, डॉ मधु गुलाटी, संध्या जायसवाल, विनीता दास, वृंदा जैन, डॉ. अमृता जयपुरियार, मधु कमानी, शोभा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, सोनिका नंदवानी, विथीका माथुर, साधना अग्रवाल, उषा अग्रवाल तथा मधुलिका सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा। इन सभी की सहभागिता ने इस आयोजन को गरिमामयी और संगठित स्वरूप प्रदान किया। 

कार्यक्रम में स्वागत गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रेरक वक्तव्य एवं स्मृति चिह्न वितरण जैसे कई सजीव क्षण थे, जिन्होंने एक संवेदनशील आयोजन को जन्म दिया। अध्यक्ष कविता त्रिपाठी ने अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आयोजन  समाज के प्रति एक साझा उत्तरदायित्व है। हम सब मिलकर नारी शक्ति को सेवा शक्ति में बदलने की यात्रा में सहभागी हैं। यह क्लब कर्तव्यों और करुणा का साक्षात स्वरूप है। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

सक्काए सकीना का मातम आज 

इस मौके पर मौलाना सैयद जज्बी अब्बास रिजवी कर्बलाई की होगी तकरीर  गोरखपुर (गो०मे०)। जाफरा बाजार स्थित ऑल इण्डिया शिया कांफ्रेंस के जिलाध्यक्ष सैयद वसी अख्तर रिजवी की जानिब से…

वृद्धजनों के लिए सरकार का प्रयास अत्यंत सराहनीय : डॉ विमलेश पासवान

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित 622 बीपीएल लाभार्थियों को मिला जीवन उपयोगी सामान कौड़ीराम, गोरखपुर। शनिवार 26 जुलाई को सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज, कौड़ीराम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »