
गोरखपुर। “विश्व हिन्दी रचनाकार मंच” के मंच के सौजन्य से प्रकाशित महत्वपूर्ण पुस्तक “उत्तर प्रदेश की आधुनिक कवयित्रियां का लोकार्पण आगामी माह लखनऊ में सम्पन्न होगा। इस समारोह में पुस्तक में प्रकाशित चयनित रचनाकारों को “एक्सीलेंट कवयित्री अवार्ड” से सम्मानित किया गया। “विश्व हिन्दी रचनाकार मंच” द्वारा लखनऊ के “गांधी भवन” में 15 जून 2025 को “श्रीमती सरोजिनी शर्मा मैमोरियल कवयित्री अवार्ड सेरेमनी” का आयोजन किया गया इस समारोह में मंच द्वारा महत्वपूर्ण सम्मान “एक्सीलेंट कवयित्री अवार्ड” प्रदान किया गया।
इस समारोह में मंच के सौजन्य से प्रकाशित पुस्तक “उत्तर प्रदेश की आधुनिक कवयित्रिया” (भाग – 1) का लोकार्पण भी हुआ। इस महत्वपूर्ण पुस्तक में अभिलाषा श्रीवास्तव का रचना जीवन परिचय के साथ प्रकाशित की गई।