आपातकाल हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस ने सत्ता के लिए लोकतंत्र की हत्या की थी : पंकज चौधरी 

महराजगंज (गो०मे०सं०)। देश में आपातकाल की बरसी पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को लागू आपातकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय था। इस दौरान न सिर्फ संविधान को कुचला गया, बल्कि अभिव्यक्ति की आज़ादी, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और जनता के मौलिक अधिकारों को भी छीन लिया गया। 

पंकज चौधरी ने कहा कि देशव्यापी दमन की कार्रवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी सहित हजारों विपक्षी नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बिना किसी मुकदमे के जेल में डाल दिया गया। उन्होंने कहा, “आपातकाल हमें याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस ने सत्ता के लिए लोकतंत्र की हत्या की थी। यह दिन #संविधान_हत्या_दिवस के रूप में स्मरण किया जाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को लोकतंत्र की कीमत समझ में आ सके।”

पंकज चौधरी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस दिन को याद रखें और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव सजग रहें।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »