कृषि, उद्योग व अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाया जाए : अनिल कुमार

देवरिया (सू०वि०)। गांधी सभागार, विकास भवन में  जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की मार्च 2025 की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पी०डी० (डी.आर.डी.ए.) अनिल कुमार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर कारखाना के विधायक सुरेन्द्र चौरसिया रहे, जबकि सलेमपुर सांसद प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव, रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी अमित गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम, उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सूरज शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ए.के. वैश्य समेत विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला बैंक समन्वयक उपस्थित रहे।

बैठक में जनपद की वार्षिक ऋण योजना 2024-25 की समीक्षा की गई। बताया गया कि मार्च 2025 तक जनपद ने 541069.90 लाख रुपये के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 489332.32 लाख रुपये का ऋण वितरित किया, जो 90.44 प्रतिशत की उपलब्धि है। कृषि क्षेत्र में 52.81 प्रतिशत तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में 61.63 प्रतिशत की प्रगति दर्ज की गई, जिसे संतोषजनक बताया गया। ऋण जमानुपात 41.51 प्रतिशत ही रहा, जो राज्य के औसत 59 प्रतिशत से काफी कम है। अधिकांश बैंकों का ऋण जमानुपात 40 प्रतिशत से भी कम पाया गया। इस पर अध्यक्ष अनिल कुमार ने गहरी नाराजगी जताते हुए सभी बैंकों को चेताया और लक्षित जमानुपात प्राप्त करने हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि, उद्योग व अन्य प्राथमिकता क्षेत्रों में ऋण वितरण बढ़ाया जाए, जिससे जिले का ऋण जमानुपात राज्य औसत के बराबर लाया जा सके।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल ऋण वितरण में अपेक्षित प्रगति न होने पर भी अध्यक्ष ने असंतोष जताया और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूहों, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पीएमएफएमई, एक जनपद एक उत्पाद, माटी कला योजना सहित विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत ऋण प्रस्तावों को समय से स्वीकृत एवं वितरित करने के निर्देश दिए गए।भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी ने सभी बैंकों को वित्तीय समावेशन व साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु “मानिटरेबल एक्शन प्लान” तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जनपद में क्रेडिट आउटरिच कार्यक्रम संचालित करने का सुझाव भी दिया।

मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैंकों से सहयोग की अपील की। वहीं, सांसद प्रतिनिधि रामप्रकाश यादव ने “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना” में बेहतर प्रगति के लिए सभी बैंकों को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक का समापन अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यजनों एवं अधिकारियों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

दिव्यांगजनों को वितरित की गई मच्छरदानियां, आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश

देवरिया (सू०वि०)। विकास खंड देसही देवरिया के पकड़ी वीरभद्र कॉलेज में गौतम बुद्ध पूर्वांचल विकलांग सेवा समिति द्वारा डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दिव्यांगजनों के…

पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण के पहले चरण का समापन, अगले बैच की तैयारी शुरू

देवरिया (सू०वि०)। देवरिया जिले में तितली संघरक्षिणी आंगनवाड़ी परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए आयोजित 7 दिवसीय पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (ECCE) प्रशिक्षण के पहले बैच का कल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »