दिव्यांगजनों को वितरित की गई मच्छरदानियां, आत्मबल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया गया संदेश

देवरिया (सू०वि०)। विकास खंड देसही देवरिया के पकड़ी वीरभद्र कॉलेज में गौतम बुद्ध पूर्वांचल विकलांग सेवा समिति द्वारा डेंगू एवं अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए दिव्यांगजनों के मध्य मच्छरदानियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य रीतू शाही एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रहीं। अतिथियों का पारंपरिक स्वागत अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, माला एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। 

आयोग की सदस्य शाही ने अपने संबोधन में कहा कि  सकारात्मक सोच और आत्मबल के सहारे जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानसिक मजबूती किसी भी परिस्थिति को बदलने की शक्ति रखती है। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाना चाहिए। 

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में ऐसे संवेदनशील और सक्रिय प्रयास अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक दायित्वों को समझते हुए थोड़ा-थोड़ा सहयोग करे, तो राष्ट्र की प्रगति निश्चित है। 

इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी, खंड विकास अधिकारी देसही देवरिया, समिति के अध्यक्ष अजय शाही, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक मीनू जायसवाल, व्यवस्थापक मनीष सिंह, स्वतंत्रदेव यादव, मंशा देवी, जानकी, विमला, प्रधानाचार्य, आलोक, ग्राम प्रधान डॉ. शैलेश चौहान (पकड़ी वीरभद्र), सोनबरसा ग्राम प्रधान जमुना शरण मदेशिया, दिनदयाल शर्मा, ए.एस. अली, सत्येन्द्र यादव, साहिबा खातून आदि उपस्थित रहे। 

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण के पहले चरण का समापन, अगले बैच की तैयारी शुरू

देवरिया (सू०वि०)। देवरिया जिले में तितली संघरक्षिणी आंगनवाड़ी परिवर्तन कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए आयोजित 7 दिवसीय पूर्व-प्राथमिक शिक्षा (ECCE) प्रशिक्षण के पहले बैच का कल…

जनपद के 90 लाभार्थियों को ₹4.3 करोड़ की सहायता राशि वितरित

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तहसील सभागार में सम्पन्न देवरिया (सू०वि०)। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोमवार को जनपद अंबेडकर नगर से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »