शिकायतों का निस्तारण तत्काल रूप से समय सीमा के अंदर करें : मंडलायुक्त

गोरखपुर (सू०वि०)। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत मण्डल में सोलर पावर प्लांट स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है। उस लक्ष्य को समय सीमा के अंदर प्राप्त किया जाये। सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त हो और कोई भी पात्र लाभार्थी इससे वंचित न रह पाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता एवं सीएम डैशबोर्ड से संबंधित मण्डल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को ससमय ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट, विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व संग्रहण बढ़ाने का निर्देश दिया। हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिया कि संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिकता के आधार पर करें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान आपरेशन कायाकल्प, निपुण परीक्षा आंकलन, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण तथा मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुये संबंधित विभाग को प्रगति लाने का निर्देश दिया।

मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशुधन विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग व अन्य विभागों की समीक्षा करते हुये कार्यों में प्रगति लाने का निर्देश दिया।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान धारा 24,34,80 तथा 116  की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि लम्बित वादों का निस्तारण तेजी से कराया जाये। जनसुनवाई समाधान की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण तत्काल रूप से समय सीमा के अंदर करें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवरिया, कुशीनगर तथा महाराजगंज के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी गण सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »