सभी एमओआईसी सुनिश्चित कर लें कि डिलीवरी घर पर नहीं होना चाहिए : जिलाधिकारी

सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं स्वास्थ्य विभाग से संबधित योजनाओ की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।  

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देशो के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने डीएचएस की कार्यवाही पोर्टल पर फीड करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी विकास खण्डों में डिलीवरी प्वाइंट हेतु चिन्हित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को क्रियाशील कराने का निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी के माध्यम से चिन्हित 20 डिलीवरी प्वाइंट पर जो सामग्री उपलब्ध कराया गया है वह सामग्री डिलीवरी प्वाइंट पर पहुंच गया है कि नहीं उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायेगें। उपकरण पहुचने के उपरान्त डिलीवरी प्वाइंट क्रियाशील न होने पर सम्बंधित एमओआईसी व बीपीएम पर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी सुनिश्चित कर ले कि डिलीवरी घर पर नहीं होना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पताल में ही हो। घर पर प्रसव होने पर एमओआईसी जिम्मेदार होंगे। 

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर को क्रियाशील का कार्य 10 अगस्त 2025 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात डाक्टर्स की उपस्थिति एमओआई से माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी नोडल अधिकारी वार रूम का निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करें। एनबीएसयू को 24 घंटे सक्रिय करें जिससे कोई भी गर्भवती महिला व उसके परिजन सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकें। सभी एमओआईसी वार रूम का निरीक्षण करें तथा कम एचआरपी वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका बेहतर इलाज कराये और सावधानियां बरतने का सलाह दें।बीएचएनडी दिवस में सभी लोग जाये। एएनएम, आशा व सीएचओ को सभी प्रकार किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी। आशा होम विजिट करे। टीकाकरण का शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग कराने का निर्देश दिया। फीडिंग में सही मोबाइल नम्बर लिखे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिए। कार्ड पर आर0सी0एच0 नम्बर अवश्य लिखा जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरसीएच पोर्टल पर सही डाटा फीड करायें, डाटा फीडिंग में गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी डाक्टर बाहर दवा नही लिखेगे। एएनएम और आशा के साथ बैठक कर उसकी कार्यवृत्त जिलाधिकारी को प्रेषि करे। कार्य न करने वाली आशा व सीएचओ के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बीएचएनडी दिवस में एएनएम व सीएचओ मिलकर कार्य करें। इसके साथ ही मेडिकल कालेज में नार्म डिलेवरी बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी नोडल अधिकारी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रिनीवल एक सप्ताह में करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी सेन्टर पर लिंग परीक्षण नही होना चाहिए। ऐसा पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।  आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रगति लाकर लक्ष्य पूर्ण करे। इसके अलावा आभा आई-डी, टीकाकरण अभियान, आदि की समीक्षा की गयी। काम न करने वाले डाक्टर/सीएचओ/आशा/एएनएम को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि का भुगतान कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा अनटाइड फन्ड, परिवार नियोजन, टीकाकरण अभियान, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, आदि की समीक्षा की गयी। ई-संजीवनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध करानें हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओ को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय से दिया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को परेशान न किया जाये तथा बाहर की दवा न लिखे। सभी वीपीएम, बैम, वीसीपीएम एवं डाटा इन्ट्री आपरेटर अच्छे ढंग से कार्य करे। 

इस बैठक में उपरोक्त के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रजत कुमार चौरसिया, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, डा0 संजय गुप्ता, डा0 प्रमोद, डैम राजेश मिश्रा, डी0सी0पी0एम0, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम, आदि उपस्थित थे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

16 वर्ष की आयु तक के बच्चों को चिन्हित कर कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया जाये : डॉ० राजा  

डीएम ने नगर पालिका के अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी का किया निरीक्षण सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अन्तर्गत काशीराम आवास कालोनी का…

आज शाम को लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढे खुद जाना चाहिए : जिलाधिकारी

जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक जिलाधिकारी  की अध्यक्षता एवं डीएफओ की उपस्थिति में हुआ सम्पन्न सिद्धार्थनगर (सू०वि०)। 09 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »