अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की पहचान यह भारत के लिए गौरव की बात है : डॉ एमपी सिंह

लखनऊ। 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व जागरूकता कार्यक्रम अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा दिनांक 20 जून 2025 को  अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के बिरसा मुंडा प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ एमपी सिंह, प्रोफेसर व डीन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बताया कि योग हमारी प्राचीन परंपरा रही है योग के इसी महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल एक दिन योग के नाम समर्पित किया जाता है। भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर योग दिवस की मांग की और इसे वैश्विक स्तर पर सभी की सेहत के लिए एक प्रभावी उपाय बताया। यूएन ने इस मांग को स्वीकृत देते हुए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐलान किया। इस वर्ष 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की पहचान यह भारत के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप डॉ शरद कुमार सोनकर, प्रोफेसर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने बताया कि योग का इतिहास काफी पुराना है। यह आसन, प्राणायाम और ध्यान के जरिए लोगों का जीवन बदल सकता है। इस दिन पूरी दुनिया में जगह-जगह प्रोग्राम होते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों की सेहत के लिए फ्रिकमंद हैं और उन्हें योग से जोड़ना चाहते हैं तो प्रत्येक दिन उन्हें योग के प्रति जागरूक करते हुए जीवन में योग को अपनाने की प्रेरणा देना होगा।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जय सिंह ने बताया की योग, भारत की एक प्राचीन प्रथा है, जिसे अब बेहतर स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के लिए दुनिया भर में अपनाया जाता है। यह शरीर और मन दोनों को लाभ पहुँचाता है, जिससे यह व्यायाम का एक पूर्ण रूप बन जाता है। हर साल 21 जून को दुनिया भर के लोग दैनिक जीवन में इसके लाभों को पहचानने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हैं। इस वर्ष, थीम है “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग”, जो मनुष्य, प्रकृति और समग्र स्वास्थ्य के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर जोर देती है। वर्ष 2025 विशेष रूप से खास है क्योंकि यह इस वैश्विक उत्सव की 11वीं वर्षगांठ है।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित योग सत्र में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों और विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दीपेश्वर सिंह द्वारा योग के विभिन्न आसनों के बारे में बताने के साथ साथ योगाभ्यास भी कराया, जिसमें अनुलोम-विलोम, कपाल भाँति, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार व शवासन इत्यादि प्रमुख आसन रहे। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व डीन डीएस यादव जी ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया।

इस कार्यक्रम में योग पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजयी प्रतिभागियों और विद्यार्थियों को विभाग की तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

मुख्य योगाभ्यास एवं चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन 21 जून 2025 को मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र चौधरी, सभापति संसदीय अध्ययन समिति, उत्तर प्रदेश सदस्य विधान परिषद द्वारा किया जाएगा।

इस अवसर पर सचिन सिंह, संतोष शर्मा, गोविंद कश्यप, जितेंद्र पाल, देवेश प्रताप सिंह, शिवबरन पांडे, रिशु कश्यप, आरुही पाल, दीप चंद्र, अरुण शर्मा, विपिन कुमार सहित सैंकड़ों आमजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं : सीएम

लखनऊ (गो०मे०)। भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल के जनपद बिजनौर स्थित आवास पर सोमवार को पहुंचकर उनकी दिवंगत पूज्य माता जी के चित्र पर पुष्प…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »