गोरखपुर कोर्टयार्ड बाय मैरियट के पास JSR परिसर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे सांसद

गोरखपुर, 12 जून। शहर के व्यस्ततम और वीआईपी क्षेत्र माने जाने वाले रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में सुबह अफरा-तफरी मच गई जब कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल के समीप स्थित JSR परिसर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक धुएं के गुबार और लपटों ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकल की कई गाड़ियां मौके पर जुटीं

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास तेज़ी से शुरू कर दिए गए। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि परिसर में लकड़ी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और इंटीरियर का सामान बड़ी मात्रा में मौजूद था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई।प्रशासन अलर्ट मोड में, पुलिस बल तैनातस्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी रामगढ़ ताल सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने परिसर को खाली कराया और आसपास की दुकानों व होटलों को भी सतर्क किया।

सांसद रवि किशन ने मौके पर पहुंचकर लिया जायज़ा

घटना की जानकारी मिलते ही गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। सांसद ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। गनीमत रही कि समय रहते दमकल और पुलिस टीम सक्रिय हो गई। हम पूरे मामले की जांच कराएंगे कि आग किन कारणों से लगी और क्या लापरवाही हुई है। जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

अभी तक जनहानि नहीं, पर भारी क्षति की आशंका

फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन प्रारंभिक आकलन के अनुसार लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। दमकल विभाग आग को पूरी तरह बुझाने और ठंडा करने का काम कर रहा है। इसके बाद ही नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा।

स्थानीय लोगों में दहशत, प्रशासन ने की अपील

घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। इस पूरी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »