नौनिहालों के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर है : चारु चौधरी

गोरखपुर (गो०मे०सं०)। केबीएस यूनिक द प्ले वर्ल्ड स्कूल भगवानपुर निकट फर्टीलाइजर कालोनी में पाँच दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें होनहार बच्चों ने खेल कूद, नृत्य, संगीत, चित्रकला, कहानियाँ, सामाजिक जागरुकता जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान आदि विभिन्न एक्टिविटिज में प्रतिभाग किया। शुक्रवार को समापन के दौरान बच्चों में पुरस्कार व अवार्ड वितरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन सकुशल सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि उ.प्र. महिला आयोग उपाध्यक्ष चारु चौधरी व विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर महिला मोर्चा मंत्री व वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता रहीं। समारोह कि अध्यक्षता स्कूल के संस्थापक संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं.बृजेश पाण्डेय ने किया तथा संचालन प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप-दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। स्कूल कि प्रधानाचार्या शैलजा पाण्डेय व शिक्षिकाओं ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह व साल भेंट कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि चारु चौधरी ने कहा कि बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाने में जितनी भूमिका माता पिता की है उससे कहीं ज्यादा शिक्षक व स्कूल का होता है। बच्चों के नींव को मजबूती प्रदान करने में शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न एक्टिविटिज में प्रतिभाग करना आवश्यक है। नौनिहालों के कंधों पर ही देश का भविष्य निर्भर है। शिक्षा सबका अधिकार है सभी को ग्रहण करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि पूजा गुप्ता ने कहा बच्चों के अन्दर खेल-खेल में शिक्षा का संचार करना स्कूल परिवार का प्रयास सराहनीय है। बच्चों में सभी प्रकार के नालेज का आदान प्रदान होना चाहिए। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कविता, संगीत नृत्य से अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया। पुरस्कार वितरण समारोह में समर कैंप में प्रतिभाग किये 23 होनहार बच्चों को उनकी योग्यता व प्रतिभा के आधार पर कक्षानुसार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्रदान कर प्रतिभा को निखारने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम का समापन अध्यक्षता कर रहे संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के उद्बोधन के साथ हुआ। जिसमें बच्चों को उच्च गुणवत्ता परक शिक्षा देने के साथ ही समय-समय पर उनके प्रतिभा को ऐसे ही निखारते रहने कि स्कूल परिवार को आदेशित किये तथा शिक्षा के व्यवसायिकरण को कम करते हुए न्यूनतम शुल्क मे पढ़ाने का अभिभावकों को सांत्वना भी दिये, जिससे अभिभावक पर किसी प्रकार से शुल्क जमा करने में समस्या ना आये। 

कार्यक्रम में शिक्षक सुनील मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार, भजन गायिका खुश्बू मिश्रा, कवयित्री हिना कौसर, पत्रकार संजय कुमार आदि को अतिथियों व स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य रुप से कृष्टि तिवारी, ज्योति चौहान, हिना कौसर अंसारी, बंदना गुप्ता, पिंकी चौहान, सुनील मणि, सत्येन्द्र कुमार, विनय राजभर, रीषि विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, खुश्बू मिश्रा, सोनू गुप्ता, अमीत कुमार, परशुराम चौहान, दिनेश विश्वकर्मा, जय चंद, कामेश्वर, सूरज अभिमन्यू यादव, भीम गौतम, अजीत चौहान आदि के साथ पुरस्कृत बच्चे उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मेहनत… मेरी मां भी एक शिक्षिका थी। हालांकि मेरी मां आज इस दुनिया में नहीं है परन्तु आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर उनकी यह बातें बहुत याद आ रही…

चोरी किये गये लैपटॉप, मोबाईल के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर (गो0मे0)। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »