पूर्ण परियोजनाओं में जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम से संचालित परियोजनाओं की जानकारी ली। अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि फेज-ll में जेएमसी की कुल 341 परियोजनाएं हैं, जिनके तहत 446 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं। इसी प्रकार फेज-lll में  कोया की 205 परियोजनाएं हैं, जिनसे 345 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं, जबकि रिथविक की 174 परियोजनाएं हैं और उनसे 302 ग्राम पंचायतें आच्छादित हैं।

जिलाधिकारी ने तीनों कार्यदाई संस्थाओं से ट्यूब वेल, ओएचटी, पंप हाउस निर्माण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि  निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति में तेजी लाते हुए उन्हें पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने विगत माह में दिए गए लक्ष्यों के पूरा न होने पर तीनों एजेंसियों को कड़े निर्देश दिया। कहा कि लक्ष्य का निर्धारण एजेंसियों की सहमति से होने के उपरांत भी लक्ष्य की प्राप्ति न होना अस्वीकार्य है। उन्होंने अगले एक माह का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तीनों एजेंसियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि जिन मामलों में भूमि विवाद की स्थिति है, उनमें राजस्व व पुलिस तीन के साथ एजेंसियां अपनी पूरी तैयारी के साथ पहुंचे और उसी दिन कार्य शुरू करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को विवादों को श्रेणीबद्ध करते हुए, उनकी सूची प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ड्रिलिंग, हाइड्रो टेस्टिंग, बाउंड्री वाल और सड़क अनुरक्षण आदि कार्यों को तेज करने हेतु भी तीनों एजेंसियों को निर्देशित किया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं में जल्द से जल्द नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करें। विद्युत कनेक्शन और सोलर सेल स्थापना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सोलर सेल की गुणवत्ता को कार्यदाई संस्थाएं सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय ने सड़क अनुरक्षण कार्यों पर जोर देते हुए कहा कि हाइड्रो टेस्टिंग कराते हुए सड़क अनुरक्षण को गुणवत्तापूर्वक करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, सहायक अभियंता जल निगम महेश चंद्र आजाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »