गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ के साथ ही यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में, 22 मई, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया द्वारा प्लेटफार्म संख्या 01 पर यात्री का छूटा 01 मोबाइल पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने के उपरांत पहचान व सत्यापन के बाद सुुपुर्द कर दिया गया।
20 मई, 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया द्वारा गाड़ी सं. 14650 में यात्री का पिट्ठू बैग मिलने पर पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे 21 मई 2025 को यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने के उपरांत पहचान व सत्यापन के बाद सुुपुर्द कर दिया गया। 20 मई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ जं. द्वारा गाड़ी सं. 12534 के कोच सं. एम-3 के बर्थ सं.-7 पर यात्री का हैंडबैग मिलने पर 21 मई 2025 को यात्री के पोस्ट पर उपस्थित होने के उपरांत पहचान व सत्यापन के बाद सुुपुर्द कर दिया गया।









