वृहद पैमाने पर योगाभ्यास को करें सुनिश्चित : जिलाधिकारी

  • डीएम ने लिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा
  • बारिश के दृष्टिगत वैकल्पिक व्यवस्था करने का दिया निर्देश

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा शुक्रवार को जिला क्रीड़ा स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले बहुउद्देशीय हॉल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि बारिश की स्थिति में हॉल में योगाभ्यास हेतु वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके उपरांत उन्होंने स्टेडियम में नवनिर्मित रनिंग ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट आदि को देखा। 

जिलाधिकारी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस संबंधी तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि परिसर में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए आवश्यक इंतजाम कर लें। सभी जनप्रतिनिधियों और प्रमुख अतिथियों को आमंत्रित कर लें। मास्टर ट्रेनर से योग प्रोटोकॉल के विषय में पूछा और आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी इंतजाम करें। उन्होंने पूरे परिसर की साफ–सफाई कराने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने योगाभ्यास के उपरांत सभी के लिए उपयुक्त जलपान की व्यवस्था की लिए भी कहा।

जिलाधिकारी ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक आयोजित करें। इसके लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर सुनिश्चित करें योगाभ्यास हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एसडीएम सदर रमेश कुमार, जिला होमियोपैथी अधिकारी डॉ आर.के. द्विवेदी, जिला आयुष अधिकारी डॉ. हरेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Vikas Gupta

Managing Editor

Related Posts

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

महराजगंज (सू०वि०)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत सेंट…

कक्षा 01 से 08 तक विद्यालयों का संचालन 7:30 से 12:30 बजे तक 

महराजगंज (सू०वि०)। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि भीषण गर्मी एवं उमस को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कक्षा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »