
कुश्ती खेल में मुख्यालय, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के पहलवानों ने किया प्रतिभाग
गोरखपुर (गो0मे0)। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के निर्देशन में तथा रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मंडल के तत्त्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे सुरक्षा बल अंतर मंडलीय कुश्ती, कबड्डी, बास्केटबाॅल, हाॅकी एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 26 जुलाई से 09 अगस्त, 2025 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम मंे किया गया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ, इज्जतनगर, वाराणसी तथा मुख्यालय की टीम प्रतिभाग कर रही है जिसमें 26 एवं 27 जुलाई, 2025 को कुश्ती, 29 एवं 30 जुलाई, 2025 को कबड्डी, 02 एवं 03 अगस्त, 2025 को बास्केटबाॅल, 05 एवं 06 अगस्त, 2025 को हाॅकी तथा 08 एवं 09 अगस्त, 2025 को फुटबाॅल की प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन हुए कुश्ती खेल में मुख्यालय, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के पहलवान ने प्रतिभाग किया जिसमें 74 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी मंडल के राजू यादव, 79 किग्रा भार वर्ग में वाराणसी मंडल के अभिषेक यादव, विवेक कुमार, 86 किग्रा भार वर्ग में लखनऊ मंडल के जवाहर लाल यादव तथा 97 किग्रा भार वर्ग में मुख्यालय के जनार्दन यादव विजयी रहे।
प्रतियोगिता का आरम्भ में मुख्य अतिथि सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर क्षेत्र सह सहायक आयोजन सचिव मनोज कुमार टुडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल की महत्ता को बताते हुए खेल में अनुशासन और खेल की भावना से ही खेल को खेलने के लिए प्रेरणा स्वरूप संबोधन किया और सभी खिलाड़ियों को अनुशासित ढंग से खेल को संपन्न कराने एवं खेल में सहभागी होने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के पहलवान अमरनाथ यादव, जितेन्द्र सिंह, शैलेश यादव एवं भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। दूसरे दिन आज 27 जुलाई, 2025 को कुश्ती के अन्य भार वर्ग एवं अगले चक्र के मुकाबले खेले जायेंगे। आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, लखनऊ श्री चन्द्र मोहन मिश्र की देख रेख में प्रतियोगिता की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।